गुमला: भविष्य निधि की राशि की निकासी के लिए ₹10000 घूस मांगे जाने की शिकायत के बाद गुमला जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के जन शिकायत कोषांग के प्रभारी ने अंचल अधिकारी घाघरा को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
घाघरा प्रखंड क्षेत्र के बेलागाड़ा गांव निवासी अनिरुद्ध दुसाध, जो 2023 में घाघरा थाना मुख्यालय से सेवानिवृत्त हुए चौकीदार हैं, ने यह आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत की है कि नाजिर राकेश किंडो ने भविष्य निधि की राशि निकासी के लिए ₹10000 की मांग की और बार-बार दौड़ाते रहे।
सेवानिवृत्त चौकीदार दुसाध ने उपायुक्त को शिकायत पत्र भेजा, जिसके बाद जन शिकायत कोषांग के प्रभारी ने अंचल अधिकारी घाघरा को पत्र भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। अनिरुद्ध दुसाध ने अपने पत्र में लिखा है कि पैसे नहीं देने के कारण भविष्य निधि का कार्य लटका दिया गया है। दुसाध की भविष्य निधि की राशि ₹531000 है, जिसकी निकासी के लिए ₹10000 की मांग की गई थी।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मयूरी ट्रस्ट गुमला झारखंड की सचिव चैताली सेनगुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण लोगों को भारी मुसीबत हो रही है। चौकीदार, जो जनता की सेवा में कार्यरत रहे हैं और रिटायर हुए हैं, उनकी भविष्य निधि की राशि की निकासी में रुकावट पैदा करना घोर अन्याय है। ऐसे कर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
News – गनपत लाल चौरसिया