रांची : झारखंड में तेजी से बदले राजनीतिक परिस्थितियों के बीच हेमंत सोरेन तीसरी बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. बुधवार को हेमंत सोरेन को इंडिया एलायंस के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस बीच देर शाम सीएम चंपाई सोरेन ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. हेमंत सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. बैठक में उपस्थित गठबंधन के सभी विधायकों ने एकमत से हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना। इस बीच विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पहले अपने इस्तीफे की पेशकश की। हालांकि अभी तक औपचारिक रूप से इंडिया एलायंस की ओर से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सबकुछ प्लान के तहत हेमंत सोरेन की ताजपोशी की तैयारी चल रही है. चंपाई सोरेन ने ही विधायक दल के नेता और राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया. चंपाई सोरेन समन्वय समिति के अध्यक्ष होंगे। इसके बाद सीएम चंपाई सोरेन बैठक से बाहर निकल गए। कुछ देर बाद कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भी बैठक से बाहर निकल गए।
कल्पना के नाम पर नहीं बनी सहमति
सियासी हलचल के बीच खबर है कि इंडिया एलायंस की बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर भी सहमति बनाने की कोशिश हुई। पार्टी के कुछ नेता चाहते थे कि हेमंत सोरेन के खिलाफ चल रहे मामलों को देखते हुए कल्पना सोरेन को ही मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंप दी जाए, लेकिन चंपाई सोरेन ही सलाह दी कि यदि नेतृत्व परिवर्तन करना ही है, तो हेमंत सोरेन ही फिर से सीएम बने, इसके बाद सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन के नाम पर सहमति जताई। इंडिया एलायंस विधायक दल की बैठक के बाद देर शाम में सभी विधायक और वरिष्ठ नेता राजभवन पहुंचे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बाहर गए हुए थे.