13.9 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaटोटो में 10 जुलाई को निकलेगी कलश यात्रा

टोटो में 10 जुलाई को निकलेगी कलश यात्रा

गुमला: गुमला प्रखंड स्थित टोटो ग्राम के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस संबंध में बड़ा मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई। मंदिर समिति के कार्यकर्ता अशोक साहू ने बताया कि तीन दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ धूमधाम से मनाया जाएगा।

कार्यक्रम का विवरण:

मंदिर की साफ-सफाई और आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है। 10 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न गांवों के 10,000 से अधिक महिलाएं, पुरुष, युवक, और युवतियां भाग लेंगे। श्रद्धालु आंजन नदी से जल उठाकर पैदल चलकर महावीर मंदिर टोटो पहुंचेंगे। ढोल-नगाड़े और शहनाई से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।

तीन दिवसीय कार्यक्रम:

  • 10 जुलाई: कलश यात्रा
  • 11 जुलाई: महास्नान शिखर स्नान, समस्त अधिवास, नगर भ्रमण
  • 12 जुलाई: प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति, महाआरती, समस्त आवाहित देवताओं का विर्सजन

साथ ही, तीनों दिन महाभंडारा का आयोजन किया गया है। बड़े कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह पर वॉलंटियर्स की तैनाती की जाएगी। वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग स्थल का चयन भी किया गया है।

उपस्थित लोग:

इस मौके पर अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता, अशोक साहू, राजेश हलवाई, बैजनाथ गोप, टोहन प्रसाद, राजेश प्रजापति, श्याम जी सोनी, पन्नालाल गुप्ता, सनोज वर्मा, रवि गुप्ता, मंटू कुमार, दीपक प्रजापति, बजरंग ठाकुर, शिवा साहू, सुमित कुमार (गुड्डू), अजीत तिवारी, सुरेश महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

News – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments