23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaडुमरी प्रखंड उपप्रमुख हाबिल टोप्पो ने उठाए अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी...

डुमरी प्रखंड उपप्रमुख हाबिल टोप्पो ने उठाए अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी के सवाल

पंचायत प्रतिनिधियों पर लगाए गंभीर आरोप

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित डुमरी प्रखंड के उपप्रमुख हाबिल टोप्पो ने जैरागी पंचायत में मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि डुमरी ब्लॉक में अबुआ आवास योजना में भारी अनियमितता पाई गई है।

गड़बड़ी के उदाहरण

टोप्पो ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने निकट संबंधियों, जैसे मुखिया के पुत्र, पुत्री और पुत्रवधु को अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाया है। इसके अलावा, चार चकिया गाड़ी, ट्रैक्टर, और कपड़ा व्यापारियों को भी इस योजना का लाभ दिया गया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक और बाहर रहने वाले लोगों को भी अबुआ आवास का लाभ मिला है, जो सरकारी गाइडलाइन के अनुसार गलत है।

अनियमितता की सूची

जैरागी पंचायत में निम्नलिखित लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया गया है:

  • कुंती मिंज (मुखिया की पुत्री)
  • आशिक मिंज (मुखिया का पुत्र)
  • अनिता तिग्गा (मुखिया की पुत्रवधु)

इनके अलावा, अन्य लाभुकों में शामिल हैं:

  • पिंकी देवी (पति बिजय कुमार गुप्ता, बोलेरो और ट्रैक्टर मालिक)
  • मोना देवी (पति उदय कुमार गुप्ता, कपड़ा दुकान और बोलेरो गाड़ी मालिक)
  • भारत कुमार (पिता रविन्द्र, जिसके पास जमीन नहीं है)
  • सरिता मिंज (पति अलेकजेंडर मिंज, प्रधानमंत्री आवास लाभुक)
  • उर्मिला लकड़ा (स्व. मनोज लकड़ा, जो झारखंड से बाहर रहती हैं और प्रधानमंत्री आवास लाभुक हैं)

जांच की मांग

उपप्रमुख हाबिल टोप्पो ने आरोप लगाया कि इस गड़बड़ी में मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक और कंप्यूटर ऑपरेटर की मिलीभगत है। उन्होंने इसकी जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा, उन्होंने आम जनता और प्रतिनिधियों द्वारा धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

News – गनपत लाल चौरसिया 

Edited by – Sanjana Kumari.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments