आवेदन प्रक्रिया
गुमला – प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना के तहत 10 जुलाई से 10 अगस्त तक गुमला जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत किसान और बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। यह स्वनियोजन और स्वरोजगार का सुनहरा अवसर है।
स्वनियोजन के अवसर
गुमला जिला उद्योग केंद्र ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत बेरोजगार युवाओं के लिए कई लाभप्रद योजनाएं पेश की हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत विनिर्माण उद्योग क्षेत्र में 35% तक सब्सिडी पर ₹50,000 से लेकर ₹50 लाख तक का लोन बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा है।
लाभार्थियों के लिए योजनाएं
बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड (झारखंड सरकार का उपक्रम) के जिला उद्योग केंद्र, गुमला से संपर्क कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से नई इकाई की स्थापना या खाद्य प्रसंस्करण की किसी इकाई के लिए लोन लिया जा सकता है। जैसे केचअप, इमली प्रोसेसिंग इकाई, पोटेटो चिप्स, चिरौंजी प्रोसेसिंग इकाई, ड्राई वेजिटेबल, पापड़ बनाना, चावल (राइस मिल), जामुन प्रोसेसिंग इकाई (सिरका/पाउडर), आटा/बेसन (गेहूं/मडुआ) आदि।
आवेदन की पात्रता और दस्तावेज
लोन के लिए आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास होनी चाहिए। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, बिजली बिल, आवासीय प्रमाण पत्र या वोटर कार्ड में से कोई एक होना चाहिए।
संपर्क जानकारी
अधिक जानकारी के लिए रिसोर्स पर्सन सह जिला उद्यमी समन्वयक गुमला, सूरज कुमार से संपर्क किया जा सकता है। उनका मोबाइल नंबर 09334235018 है।
विभिन्न इकाइयों के लिए लोन
टेंट हाउस, गेट ग्रिल, वॉटर प्योरिटी, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, ब्यूटी पार्लर, रेडीमेड गारमेंट्स आदि के लिए भी लोन आवेदन किया जा सकता है।
News – गनपत लाल चौरसिया