25.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsRanchiJSSC-PGT परीक्षा में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर...

JSSC-PGT परीक्षा में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यपाल से मिला भाजयुमो का शिष्टमंडल

रांची : झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश का एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज के नेतृत्व में भेंट कर राज्य में आयोजित JSSC-PGT परीक्षा में अनियमितता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.  शिष्टमंडल ने परीक्षा में हुई गड़बड़ियों से जुड़े जैसे ब्लैक लिस्टेड संस्थानों द्वारा परीक्षा करवाने, 5 सेंटर से लगभग 70 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण होते हैं तो यह अपने आप में संदेह का सबसे बड़ा कारण है। 12 जून को इन संस्थाओं को ब्लैकलिस्टेड किया जाता है और 16 जून को इन्ही संस्थाओं से परिणाम मांगा जाता है। इसलिए यह जांच का विषय बन जाता है। शिष्टमंडल ने राज्यपाल को परीक्षा में हुई गड़बड़ी से जुड़े हुए साक्ष्य को भी देने का काम किया है. इसकी जांच कराने हेतु बात कही, शिष्टमंडल में प्रदेश महामंत्री रुपेश सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यदेव मुंडा, रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह और पीजीटी अभ्यर्थी स्वेता प्रधान शामिल थे.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments