24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaझारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन संबंधी जिला स्तरीय एक दिवस...

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन संबंधी जिला स्तरीय एक दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

योजना के सफल आयोजन हेतु सभी पंचायतों एवं वार्डों में विशेष शिविर 3 अगस्त से

गुमला: – गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर आज सोमवार को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ललन कुमार रजक के द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय  प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन गुमला में किया गया।

कार्यक्रम में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन संबंधी विस्तृत जानकारी सभी उपस्थित सीडीपीओ,महिला पर्यवेक्षिकाओं, प्रखंडों के कंप्यूटर ऑपरेटर,सभी सीएससी मैनेजर, नगर परिषद के कर्मियों एवं पंचायत सेवकों को दी गयी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो उपस्थित रहें एवं कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक ललन कुमार रजक, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुशील कुमार, एलडीएम गुमला, सीएससी मैनेजर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें। सभी के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से जुड़ने हेतु अपील की।

बता दें कि इस योजना के तहत सभी वर्ग की 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रु प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को सफल बनाने हेतु 03 से 10 अगस्त तक जिले के सभी पंचायतों, वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर से पहले सभी आंगनबाड़ी सेविका को विभाग द्वारा आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

सेविका अपने पोषण क्षेत्र की 21 से 50 वर्ष की योग्य महिलाओं को निःशुल्क आवेदन पत्र भरवाएगी। भरे हुए आवेदन पत्रों को विशेष शिविर के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। यह आवेदन पत्र सभी प्रखंड कार्यालय, पंचायत कार्यालय में भी उपलब्ध होंगी, इसके अलावा जिले के वेबसाइट gumla.nic.in पर भी जाकर लाभुक आवेदन को डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बताया कि आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र के साथ कई अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति संलग्न की जाएगी। आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, आधार लिंकड बैंक खाता का पासबुक आवेदिका का सिंगल बैंक एकाउंट, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो राशन कार्ड पात्रता संबंधी घोषणा पत्र मोबाइल नंबर शामिल है।

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए पात्रता झारखड के निवासी,आवेदन के समय महिला 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो और 50 वर्ष से कम आयु की हो, आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता अगला हो, वर्तमान में जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड लेख है, वे भी इस योजना का लाभ दिसंबर 2024 तक उठा सकते हैं। लेकिन इस अवधि के बाद आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक खाता का आधार लिंक्ड कराना जरूरी होगा।

इसके अलावा आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र हो, आधार कार्ड हो, आवेदिका का परिवार झारखंड राज्य के अंत्योदय अन्य योजना कार्ड, पर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड, सफेद राशन कार्ड, हरा रंग का पृथक राशन कार्डधारी हो।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments