गुमला – : गुमला जिला मुख्यालय स्थित आज सिविल सर्जन कार्यालय गुमला के सभागार में टीवी फोरम का बैठक संपन्न हुआ , बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन गुमला डॉक्टर राजू कच्छप द्वारा कि गई । बैठक में टीबी फोरम के सदस्यों का उन्मुखीकरण सह सशक्तिकरण पर विस्तृत जानकारी दी गई।
पूर्व के बैठक 27/ 10/ 2023 के अनुसार यह विषय रखा गया था, की नेतरहाट में टीवी रोगियों की जांच प्रारंभ किया जाए जो प्रारंभ हो गया है। इसके अतिरिक्त निक्षय मित्र बनाने पर भी विशेष जोर गया और विशेष ध्यान देने की बात कही गई। दीप नारायण उरांव पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद गुमला जो इस समिति के सदस्य हैं। उन्होंने कहा की गुमला जिला में आदिम जनजाति रहते हैं।
अतः उक्त क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। रीच संस्था के जिला के प्रभाकर भारती ने टीवी फोरम के उद्देश्यों एवं कार्य के बारे में विस्तार से बतलाया एवं उक्त संस्था से संबंधित आगामी योजनाओं एवं किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक जया खाखा, टीवी , डी पी एस विनय गुप्ता , उदय ओहदार ,सुधांशु मिश्रा आदि अन्य अनेक संबंधित लोग उपस्थित थे।
News – गनपत लाल चौरसिया