22.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeNationalविधानसभा में कल्पना सोरेन की स्पीच में शोरगुल के बीच सवाल किया-हेमंत...

विधानसभा में कल्पना सोरेन की स्पीच में शोरगुल के बीच सवाल किया-हेमंत के पांच महीने कौन लौटायेगा? 

रांची : झारखंड विधानसभा में मंगलवार को गांडेय की नयी विधायक कल्पना सोरेन ने शोरगुल के बीच अपना भाषण दिया. भाषण के बीच कल्पना सोरेन ये कहती रहीं कि आपलोग सभी माननीय हैं। कृपया सभी बैठ जाएं। मेरा पहला स्पीच है. अपने मेडन स्पीच के दौरान सदन के अंदर कल्पना सोरेन यह बार-बार बोलती रहीं। स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो भी हंगामा कर रहे पक्ष और विपक्ष से बैठने का आग्रह करते रहे। इसके बावजूद शोरगुल जारी रहा. स्पीकर के आग्रह पर कल्पना सोरेन ने बोलना शुरू किया। उन्होंने अपनी बात शुरू करने से पहले सीएम हेमंत सोरेन और सदन के सभी सदस्यों का अभिवादन किया.

‘विपक्ष गरीब, आदिवासी और महिलाओं के खिलाफ है’

विधायक ने यह जानना चाहा कि आखिर हेमंत सोरेन के वो पांच महीने कौन लौटायेगा? कल्पना सोरेन के मेडन स्पीच के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन के अंदर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता हेमंत सरकार के साथ खड़ी है। कल्पना ने कहा कि मणिपुर में ज़ब आदिवासी महिला के साथ ज़ब अन्याय हो रहा था, तब केंद्र सरकार कहां थी ? कहा कि विपक्ष गरीब, आदिवासी और महिलाओं के खिलाफ है। हेमंत सोरेन सरकार सभी के लिए अनुपूरक बजट लेकर आयी है। लेकिन विपक्ष आदिवासियों का विकास नहीं चाहते हैं. ये लोग कटौती चाहते हैं. इनका यही काम है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments