27.1 C
Ranchi
Thursday, October 31, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaस्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

गुमला: – गुमला जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के सभागार में आज गुरुवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में 15 अगस्त 2024 को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन अल्बर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में होगा। जहां जिलेवासी शामिल हो सकते है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाना है। इसके लिए जिले में मौजूद सभी शहीद स्मारकों की साफ सफाई, सुसज्जिकरण, लाइटिंग सम्बन्धित कार्य ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।डीसी द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, स्टेडियम की समतलीकरण, पार्किंग, ब्रांडिंग तथा अग्निशमन दल एवं चिकित्सा दल की उपलब्धता, कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले टेंट, कुर्सियां, ध्वनि यंत्र आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर संबंधि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि मुख्य समारोह में झारखंड आंदोलन कारियों को भी सम्मानित किया जाना है अतः उससे संबंधित तैयारियों के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही विभिन्न विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी व कर्मी को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने पूरी तैयारियों को पूर्ण करते हुए पुनः दिनांक 10 अगस्त को बैठक का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन संध्या काल में फुटबॉल अथवा क्रिकेट मैच के आयोजन करने की भी बात कही।

इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त गुमला, अपर समाहर्ता गुमला, एसडीओ सदर, एसडीओ बसिया, एसडीओ चैनपुर, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी , जिला खेल पदाधिकारी, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।

News – गनपत लाल चौरसिया  

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments