25.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबिजली पोल के करंट की चपेट में आनें से एक किसान...

बिजली पोल के करंट की चपेट में आनें से एक किसान के बैल कि मौत मुआवजे कि मांग

गुमला जिला अंतर्गत स्थित चैनपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत झड़गांव गांव निवासी किसान जुस्टीन एक्का का एक बैल शनिवार शाम 4 बजे बिजली पोल में आ रहे करंट के चपेट में आ जानें से मौके पर मौत हो गई। जिसपर जुस्टीन एक्का नें बताया कि वह अपनें बैल को रोज कि तरह चरवाही के लिए लेकर जाता था जिससे चरवाही कर लौटनें के क्रम में गांव के ही बिजली पॉल में आ रहे करंट के चपेट में आ गया जिससे उसके बैल कि मौके पर ही मौत हो गई। जिसपर उसनें बताया कि ईस भरी खेती के सीजन में कैसे खेती बारी करेगा ईस बात को लेकर चिंतित हैं। वहीं ईस घटना से काफी आहत हैं और सरकार से मुआवजे कि मांग कि है ताकी वह खेती बारी कर सके।
वहीं घटना के बाद अब भी बैल वहीं पड़ा हुआ है साथ ही करंट आनें के वजह से किसी बड़ी घटना होनें कि भी आशंका बनी हुई है।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments