25.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एवं दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से वाहन...

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एवं दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से वाहन एवं बाइक चेकिंग अभियान।

गुमला – पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह के निर्देश पर भरनो पुलिस द्वारा पुराना थाना के समक्ष अपराध नियंत्रण और आगामी विधानसभा चुनाव के निमित संघन वाहन जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान थानेदार कंचन प्रजापति, एस आई मंटू चौधरी एवं राजेंद्र यादव दर्जनों वाहनों को रोककर तलाशी ली और वाहन के कागजात जांचे बगैर हेलमेट वाले बाईक चालकों की बाइक जप्त की गई ।थानेदार कंचन प्रजापति ने कडी हिदायत देते हुए कहा कि बाईक चालक हेलमेट पहनकर ही सफर करें।

अभी लगातार वाहन जांच किया जायेगा, साथ ही साथ पालकोट पुलिस द्वारा संघन्य वाहन जांच अभियान के दौरान पालकोट थाना के एस आई अर्जुन सिंह एवं सशस्त्र बल‌ जवानों के द्वारा बंगरू गांव के निर्झर नाला के समक्ष वाहन जांच करते हुए वाहन चालकों बेल्ट लगाकर चलने और बाइक सवारों को हिदायत दिया गया की ट्रिपल सावरी ना करें और बिना हेलमेट पहनकर बाइक ना चलाएं इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव को भी लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments