25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaउपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में आएं दूर...

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में आएं दूर दराज से नागरिक।

ई जन शिकायत का भी आयोजन करते हुए उपायुक्त ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदकों से मुलाकात की

गुमला: – जिले में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया जाता है। जन शिकायत निवारण दिवस में दूर दराज से आ रहे लोगों को देख उपायुक्त के दिशा निर्देश पर कुछ माह पूर्व ई-जन शिकायत का भी आयोजन किया जा रहा था एवं उसके टेस्ट करने के पश्चात अब नियमित रूप से जिले के ई जन शिकायत का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के दूर दराज में रहने वाले नागरिक अपने नजदीकी ब्लॉक ऑफिस में जाकर ऑनलाइन मध्यम से अपनी शिकायतों को उपायुक्त के समक्ष रख सकते हैं।

आज इसी क्रम में उपायुक्त के द्वारा उनके कार्यालय में आम नागरिकों से मिलने से पूर्व उन्होंने ई जन शिकायत का आयोजन किया जिसमें विशुनपुर, सिसई एवं घाघरा प्रखंड के लगभग 51 आवेदकों ने ऑनलाइन वीडियो कॉल के मध्यम से उपायुक्त से मुलाकात की एवं उनकी शिकायतों को उपायुक्त के समक्ष रखा। जिसमें मुख्य समस्या बारिश से घर ध्वस्त, अबुवा, आवास राशन एवं सड़क की थी।

प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को ई जन शिकायत का भी होगा आयोजन, आवेदक पूर्वाह्न 10ः30 बजे अपने नजदीकी ब्लॉक ऑफिस में जाकर जुड़ सकते हैं उपायुक्त से ऑनलाइ माध्यम से उपायुक्त के निर्देश के आलोक में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से ई जन शिकायत का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय में जाकर वहां बी.डी.ओ. के सहयोग से ऑनलाइन माध्यम से उपायुक्त से जुड़ कर अपनी समस्या को आसानी से बता सकते हैं।

इस माह में इस प्रकार से विभिन्न प्रखंडों में ई जन शिकायत का आयोजन होगा-

दिनांक 13 अगस्त को भरनो, कामडारा, बसिया से ई जन शिकायत का आयोजन होगा।

इसी प्रकार 20 अगस्त को रायडीह, डुमरी, चैनपुर में ई जन शिकायत का आयोजन होगा । तथा 27 अगस्त को गुमला, पालकोट एवं जारी से ई जन शिकायत का आयोजन होगा। नागरिकों से अपील है कि वे दिए गए तिथि अनुसार अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय में जाएं एवं ई जन शिकायत के माध्यम से उपायुक्त से ऑनलाइन जुड़ कर अपनी समस्याओं को रखें।

आज जन शिकायत निवारण दिवस में लगभग 30 से अधिक आवेदकों ने की उपायुक्त से मुलाकात

जन शिकायत निवारण दिवस के तहत आज जिले के दूर दराज से लगभग 30 से अधिक आवेदकों ने उपायुक्त से मुलाकात की।
कामडरा प्रखंड के गाड़ा निवासी बसंत खेस द्वारा आवेदन समर्पित कर बताया कि मुझे अग्निवीर के लिए जाति प्रमाण पत्र की अतिआवश्यक है। आवेदक द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने का मांग किया। उपायुक्त द्वारा संबंधित विभाग को आवश्यक दिश निर्देश देते हुए शीघ्र बनाने को कहा गया।

गुमला प्रखंड गाड़ी मोहल्ला टोटो निवसी जीरा देवी द्वारा आवेदन समर्पित कर बताया कि मैं कच्चा मकान में रहती हॅॅू। मेरा घर बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें रहने में काफी कठिनाई हो रही है। आवेदक द्वारा आवास की मांग की गई। उपायुक्त द्वारा आवेदन पत्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी गुमला को अग्रेतर कर्रवाई करने हेतु निर्देश दिया।

गुमला के पालकोट रोड शहरी क्षेत्र की जनता द्वारा उपायुक्त को आवेदन समर्पित कर पालकोट रोड टैसेरा मोड में संतोष गोप का प्रतिमा स्थापित दिनांक 07.08.2024 को किया जाना है। ग्रामीण जनता द्वारा इस प्रतिमा अधिष्ठापन में साम्मिल होने के लिए उपायुक्त गुमला को आमंत्रित किया गया।

सिलाफारी हुन्डरा टोली के ग्रामीणों द्वारा आवेदन समर्पित कर अवगत कर बताया कि एन0एच 23 (पलमा गुमला) में पथ चौड़ीकरण में सिलाफारी हुन्डरा टोली में पुलिया निर्माण के लिए उपायुक्त से गुहार लगाया। उपायुक्त द्वारा आवेदन पत्र को संबंधित विभाग को आवश्यक कर्रवाई करने का निर्देश दिया।

गुमला फसिया लक्ष्मणनगर निवासी प्रज्ञा देवी द्वारा आवेदन समर्पित कर बताया कि मेरे पति मनोज सतपती अति गंभीर बिमारी से ग्रसीत है जिसका इलाज करने में काफी कठिनाई हो रही है। आवेदक द्वारा आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने हेतु राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया गया है।

इसके आलावा आवेदकों द्वारा आवास योजना का लाभ लेने ,जमीन संबंधित, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन करने, विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने, राशन पेंशन योजना आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए उपायुक्त ने सभी आवेदकों से मुलाकात की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

NEWS – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments