रांची : झारखंड के पारा शिक्षकों और शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम मानदेय बढ़ोतरी को लेकर वार्ता विफल हो गई। बुधवार को रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट मंत्रालय में शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम और पारा शिक्षकों के बीच घटों चली वार्ता के बाद मायूसी लिए बाहर निकले. शिक्षकों ने बताया कि सरकार फिलहाल उनके मानदेय में ₹2000 की बढ़ोतरी करना चाहती है। शिक्षकों का संगठन फिलहाल इसे मानने को तैयार नहीं हैं। शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम ने बैठक के बीच कहा था कि पारा शिक्षकों के मानदेय में पहले ही बढ़ोतरी की जा चुकी है और फिलहाल ₹2000 की बढ़ोतरी की जा रही है। हमें उम्मीद है कि पारा शिक्षक इस पर जरूर तैयार होंगे। लेकिन शिक्षक मंत्री के इस प्रस्ताव पर राजी नहीं हुए। अब शिक्षकों का संगठन आगे क्या रुख होगा, यह बहुत जल्द पता चल जाएगा