गोड्डा : अदाणी पावर प्लांट परिसर में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण और उनके प्रतिनिधियों व कंपनी के कर्मचारियों सहित उनके परिजन भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत स्टेशन हेड रमेश झा ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद श्री झा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. सुरक्षा और पर्यावरण समेत तमाम बिंदुओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण के साथ जुड़ाव और आसपास के इलाकों में सर्वांगीण विकास के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है. बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें महिलाओं द्वारा गीत गायन और सुरक्षाकर्मियों की टीम द्वारा सुरक्षा कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन में भाग लेनेवाले पुरस्कृृत किए गए
सुरक्षा अधिकारी बीएल सिंघा द्वारा कई हैरतअंगेज स्टंट के प्रदर्शन पर दर्शकों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम के अगले चरण में अदाणी पावर के कर्मचारियों को अलग-अलग विभागों द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया. पूरे कार्यक्रम का संचालन सिक्योरिटी हेड सुब्रतो देबनाथ और उनकी टीम ने किया. कार्यक्रम के अंत में एचआर हेड प्रणब पांडा के धन्यवाद ज्ञापन के बाद लोगों को मिठाई के पैकेट बांटे गये. ग्रामीणों में हेमंत यादव, तिलक झा, नीतेश झा, शेखर मंडल, नकूल मंडल, सोनू झा, नारायण मंडल, मंटू पासवान, कौशल यादव, हेमंत मंडल, दिलीप सिंह, तेज नारायण शाह, बंकू यादव, इंदुभूषण यादव आदि उपस्थित थे.