रांची : नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि चुनावी बिगुल बज चुका है। अब सरकार के कार्यों को संगठन के जरिए जमीनी स्तर पर जनता के बीच पहुंचाना हमारा दायित्व है। हमें हर हाल में कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रमों और सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम के तहत 26 से 30 अगस्त तक रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी जिले का भ्रमण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्ववत कार्य करती रहेगी। जरूरत के अनुसार उसमें सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं को शामिल किया जाएगा और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वालों की समीक्षा कर संगठन हित में निर्णय भी लिया जायेगा। वे शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए “संवाद आपके साथ” कार्यक्रम के तहत वे स्वयं जिलों का भ्रमण करेंगे और इस क्रम में जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष,पंचायत अध्यक्ष तथा प्रमुख कांग्रेसियों के साथ संगठन एवं आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में चर्चा करेंगे।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने 25 लाख नए राशन कार्ड निर्गत किए : डॉ रामेश्वर उरांव
प्रेस सम्मेलन में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस के पास जो भी विभाग है उसपर काम हो रहा है. चरमराई वित्तीय स्थिति के बावजूद कृषि विभाग में किसानों का ऋण 50000 तक माफ करने का काम हमने किया है. अब इसकी सीमा बढ़ाकर ₹200000 कर दी गई है, जिसका वादा कांग्रेस ने किया था। ग्रामीण विकास विभाग ने उन क्षेत्रों में भी पुल-पुलिया और सड़कों का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि जहां तक पिछली सरकार नहीं पहुंच पाई थी, वहां हमने टूटी-फूटी सड़कों का भी जीर्णोद्धार कर उन्हें नया रूप देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार का गठन हुआ था तब खजाना खाली था इसके बावजूद जनहित में संसाधनों का भरपूर उपयोग कर विकास की गति को बढ़ाया गया है. स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में भी कई उल्लेखनीय कार्य हुए। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 25 लाख नए राशन कार्ड निर्गत किए गए। साड़ी-लूंगी-धोती योजना की शुरुआत की गई जो ग्रामीण परिवेश के लोगों के लिए एक आवश्यक योजना के रूप में साबित हुई। प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी उपस्थित थे।