22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeCrimeतिलैया में साइबर ठगी का पर्दाफाश: 4 आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो कॉल...

तिलैया में साइबर ठगी का पर्दाफाश: 4 आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो कॉल से लोगों को बना रहे थे शिकार

तिलैया थाना अंतर्गत हरली बिरसोडीह रोड स्थित एक मकान में साइबर ठगी के मामले का बड़ा खुलासा हुआ है। (4/5) सितंबर की रात 1:00 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ESCORT SERVICE और MASSAGE REPUBLIC वेबसाइट के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी की जा रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक कोडरमा ने जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।गठित टीम ने तिलैया में छापामारी कर 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये अपराधी अश्लील वीडियो कॉल के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करते थे और उनसे ऑनलाइन पैसे ठगते थे। इस संबंध में तिलैया थाना कांड संख्या 217/24, दिनांक 05.09.2024 के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:चन्दन कुमार (20 वर्ष),संदीप रौशन (19 वर्ष),सचिन कुमार यादव (19 वर्ष),संदीप कुमार (19 वर्ष)सभी आरोपी चौपारण, हजारीबाग, झारखंड के निवासी हैं।

बरामद सामग्री: 4 मोबाइल फोन,7 सिम कार्ड
एक हाईटेक कंपनी का मेमोरी कार्ड,साइबर ठगी से संबंधित मोबाइल स्क्रीनशॉट
छापामारी टीम: थाना प्रभारी विनय
कुमार,उपनिरीक्षक देवेन्द्र उरांव उपनिरीक्षक निताई चंद्र साह,उपनिरीक्षक बबलू कुमार(तकनीकी शाखा)पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से साइबर ठगी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मामले की आगे की जांच जारी है।

News – Ashok Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments