24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह की संयुक्त...

गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक नगर भवन गुमला में आयोजित की गई।

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 21 सितंबर (शनिवार) व 22 सितंबर (रविवार) 2024 को आयोजित होनेवाली परीक्षा झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JGGLCCE-2023) को लेकर
गुमला – गुमला आज गुरुवार को गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक नगर भवन गुमला में आयोजित की गई।*

उक्त बैठक में संबंधित सभी अधिकारियों, ऑब्जर्वर, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, इनविजीलेटर, सेंटर सुपरिटेंडेंट आदि को अपने-अपने कार्यों के दायित्वों से अवगत कराया गया। इस दौरान सभी अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को संयुक्तादेश से अवगत करवाते हुए , सभी को आपसी समन्वय से अपने अपने दायित्वों का निर्वाह्ण करने का निर्देश दिया गया। गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि परीक्षा को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से आयोजन करना है, जिसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों / कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का यह दायित्व है कि वे अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक तरीके से करें। परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक गुमला शंभू कुमार सिंह द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय अच्छी तरह जांच कर लिये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोबाईल/स्मार्टफोन/इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की सख्त मनाही होगी।

जिला में 17 परीक्षा केंद्र

JGGLCCE की परीक्षा के लिए गुमला जिला में कुल 17 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं जिनमें कार्तिक उरांव महाविद्यालय, गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज, उर्सुलाईन् बालिका उच्च विद्यालय, संत पात्रिक उच्च विद्यालय, एसएस+2 उच्च विद्यालय, लुथरेन उच्च विद्यालय , राजकीय उच्च विद्यालय करंजटोली, संत अन्ना उच्च विद्यालय, दाउदनगर पुग्गू, गुमला, नोट्रेडम स्कूल , बरटोली गुमला, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल गुमला, सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय गुमला, राजकियाकृत +2 उच्च विद्यालय भरनो, संत तुलसी दास +2 उच्च विद्यालय सिसई, माधी बालिका उच्च विद्यालय सिसई, संत इग्नासियूस उच्च विद्यालय गुमला शामिल है। इन परीक्षा केंद्रों में दो दिन मिला कर कुल 5820 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरी पाली 11.30 बजे से 1.30 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी।

उक्त परीक्षा के सफल आयोजन हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता गुमला को नामित किया गया है।

आज की बैठक में अपर समाहर्ता गुमला, अनुमण्डल पदाधिकारी गुमला सदर, अनुमण्डल पदाधिकारी बसिया , डीएसपी मुख्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सभी केंद्राधीक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।

News – Ganjpat lal Chaurasia

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments