23.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeNationalगुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान...25 से 30 सीट आएगी तभी, झारखंड...

गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान…25 से 30 सीट आएगी तभी, झारखंड में सीएम रोटेशन संभव

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती है. दूसरे में हिम्मत कहां है हराने की? हम यहां की विधानसभा की सीटों पर लड़ेंगे. पार्टी जिसे टिकट देगी, उसे सबको मिल कर मन से जिताना है. आवेदन भले ही कई लोग करें, अगर पार्टी में टिकट लेनेवाले की कोई टांग खींचता है, तो उसे पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे लोगों को बाहर का दरवाजा दिखाना होगा. श्री मीर ने कहा कि कार्यकर्ता पूछते हैं कि ऐसा भी हो कि हमारा सीएम रहे. इसके लिए हमें उस लायक बनना होगा. विधानसभा में हमारी बराबर की सीट हो, तभी यह संभव है. श्री मीर ललगुटुवा बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को संवाद कार्यक्रम में मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और प्रदेश के नेताओं को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित थे.

‘चार राज्यों में अगर भाजपा हारी तो, जनवरी तक मोदी सरकार गिर सकती है’ 

श्री मीर ने कहा कि झारखंड विधानसभा में कम से कम 25 से 30 सीट जीतनी होगी, तो सीएम रोट्रेट हो सकता है. ऐसे में कार्यकर्ताओं-नेताओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है. मौजूदा 17 सीटों को लगभग दुगनी करनी होगी. इसके लिए जनता की इच्छा को पार्टी गारंटी में बदले तो, यह संभव है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की चाबी झारखंड के लोगों के पास है. मोदी लोकसभा में जो सीटें मांग रहे थे, वह जनमत उन्हें नहीं मिला. अभी वह दो बैसाखियों के सहारे सरकार चला रहे हैं. कहा कि एक पलटू चाचा (नीतीश कुमार) हैं. उन्हें आपको सरकाना है. दूसरे बघेल जी के दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर, हरियाणा के बाद महाराष्ट्र व झारखंड में हमारी गठबंधन की सरकार बनी, तो जनवरी में मोदी की सरकार गिरने की संभावना बनेगी.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments