गिरिडीह : डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त श्रीमती स्मृता कुमारी ने बुधवार को पोषण मिशन 2.0 व SAAMAR अभियान के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर बैठक की. बैठक में अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए एजेंडावार विस्तृत समीक्षा की गई। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने समर अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि जिला को कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त करने की दिशा में कार्य करना है। इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में शत-प्रतिशत बच्चो की उपस्थिति तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा ऐसे सभी घर जहां पर कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों, किशोरियों, युवतियाँ, धात्री माता एवं गर्भवती महिलाएं होती है, उन्हें सरकार के विभिन्न विभागों के ऐसे कार्यक्रमों से जोड़ा जायेगा, जिनका कुपोषण निवारण पर प्रत्यक्ष या परोक्ष प्रभाव होता है।
आंगनबाड़ी सेवा के तहत पूरक पोषण कार्यक्रम के सफल बनाएं : स्नेह कश्यप
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती स्नेह कश्यप ने बताया कि पोषण मिशन 2.0 का उद्देश्य बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण की समस्या को दूर करना है, आंगनवाड़ी सेवा के तहत पूरक पोषण कार्यक्रम और पोषण अभियान देश में कुपोषण के समस्या के समाधान के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को शत-प्रतिशत कुपोषित बच्चों की सूची का अद्यतन समर ऐप में करना सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए हमें संवेदनशील होना होगा