14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsJamshedpurJLKM ने और 8 सीटों की सूची जारी की, देवेंद्रनाथ सिल्ली में...

JLKM ने और 8 सीटों की सूची जारी की, देवेंद्रनाथ सिल्ली में देंगे सुदेश को चुनौती

रांची : विधानसभा चुनाव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने गुरुवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी. अब सिल्ली हॉट सीट बन गई है, क्योंकि पार्टी ने सिल्ली से देवेंद्र नाथ महतो को चुनाव मैदान में उतार कर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के सामने चुनौती पेश कर दी है. देवेंद्रनाथ महतो लोकसभा चुनाव में रांची से लड़कर सिल्ली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी से ज्यादा मत हासिल किए थे. जेएलकेएम के केंद्रीय कोषाध्यक्ष विकास महतो, प्रवक्ता सुशील मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी की तीसरी सूची जारी की. इसमें आठ सीटों के प्रत्याशियों के नाम हैं. इसके साथ ही अब तक पार्टी की ओर से 28 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है.

दो-तीन दिनों के अंदर कुछ और नामों की घोषणा होगी

जेएलकेएम की सूची के अनुसार कांके से फुलेश्वर बैठा, जमशेदपुर पूर्वी से तरुण डे,  घाटशिला से रामदास मुर्मू, पोटका से भागीरथ हांसदा,  महागामा से जवाहर लाल यादव, जरमुंडी से राजीव यादव और पौड़ेयाहाट से प्रवीण महतो को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले पहली सूची में पार्टी ने केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो को डुमरी से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी. अगले दो-तीन दिनों के अंदर कुछ और नाम की घोषणा होगी. प्रेस कांफ्रेंस में जेएलकेएम संसदीय बोर्ड के सदस्य गोकुल मुखर्जी, पवन रजक भी मौजूद थे. बताया गया कि बाकी सीटों पर जल्द ही प्रत्याशी घोषित कर दिये जाएंगे. इसके अलावा जयराम डुमरी के अलावा एक और सीट से लड़ने की चर्चा है. संभव है कि अगली सूची में उनकी दूसरी सीट तय हो जाए.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments