23.1 C
Ranchi
Saturday, October 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihरक्तदान शिविर-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में गिरिडीह डीसी ने किया रक्तदान, शिविर में...

रक्तदान शिविर-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में गिरिडीह डीसी ने किया रक्तदान, शिविर में कुल 53 यूनिट ब्लड डोनेट किये गये

गिरिडीह : जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में शनिवार को समाहरणालय प्रांगण में रक्तदान शिविर-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाहरणालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 53 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। रक्तदान शिविर में वरीय अधिकारियों समेत कई अधिकारियों व कर्मचारियों व आमजनों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। समाहरणालय प्रांगण में रक्तदान शिविर के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी अधिकारियों/कर्मियों व आम लोगों ने नैतिक मतदान की शपथ ली। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप एक्टिविटी के तहत शनिवार को समाहरणालय प्रांगण में रक्तदान शिविर सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया तथा रक्तदान के साथ-साथ इस लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने की शपथ ली।

डीसी ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया

डीसी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जागरूकता एवं नैतिक सहभागिता को विकसित करना महत्वपूर्ण पहलू है। रक्तदान शिविर में शामिल होकर उपायुक्त ने स्वयं रक्तदान किया। इस संबंध में उपायुक्त ने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है, बल्कि यह समाज एवं मानवता के प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़ रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी रक्तदाताओं के बीच में प्राइज का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विस्पुते, अपर समाहर्ता विजय बिरुआ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत स्वीप कोषांग की पूरी टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments