25.1 C
Ranchi
Tuesday, November 5, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsJamshedpurपीएम झारखंड में सभी पिछली बातें दोहराते रहेे, भाषण में कोई नयापन...

पीएम झारखंड में सभी पिछली बातें दोहराते रहेे, भाषण में कोई नयापन नहीं था…घुसपैठियों के मामले में केंद्र का रुख क्या होगा, फिर नहीं बताया

झारखंड में मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की चर्चा घर-घर है. लेकिन मोदी ने कहा कि दीदी गोगो योजना की घर-घर चर्चा है

गढ़वा/चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गढ़वा के बाद चाईबासा में हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनावी शंखनाद किया. एक बार फिर पीएम ने घुसपैठियों का राग अलापा. परिवर्तन यात्रा के दौरान भी घुसपैठियों को लेकर यही राग अलापा गया. पीएम के भाषण में झारखंड को लेकर कोई नई बात नहीं कही गई. पीएम ने गढ़वा-चाईबासा में उन्हीं बातों को दोहरा दिया.

पीएम ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद ने झारखंड के अस्तित्व को संकट में डाल दिया है. घुसपैठिए इनके वोट बैंक बन गए हैं. अदालत में भी इन्होंने झूठ बोल दिए. आदिवासी बेटियों से शादी कर उनकी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. रोटी, बेटी और माटी की पुकार याद रखिए. झारखंड की पहचान बचाने के लिए राज्य में एनडीए की सरकार बनाइए. पीएम ने कहा कि झामुमो ने चंपाई सोरेन और सीता सोरेन को अपमानित किया.

पीएम ने गृहमंत्री की बातों को दोहराया

पीएम ने संकल्प पत्र के बारे में वही सब कहा जो, रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था. झारखंड में मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की चर्चा घर-घर है. लेकिन मोदी ने कहा कि दीदी गोगो योजना की घर-घर चर्चा है. हर माता-बहन ने इसे गले लगाया है. इसने नयी ऊर्जा भर दी है. हर महीने 2100 रुपए आएंगे. 500 रुपए में गैस सिलेंडर और साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की गयी है.

फिर पीएम ने पेपर लीक का खटराग अलापा. कहा कि झारखंड के युवाओं को वर्तमान सरकार ने नौकरी तो नहीं दी, लेकिन पेपर लीक कराकर जीवन बर्बाद कर दिया. पेपर लीक के दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. तीन लाख निष्पक्ष भर्ती करायी जाएगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज को मजबूत बनाने और इसके लिए अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा. कांग्रेस ने तो इसकी जरूरत भी नहीं समझी. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना और पीएम जनमन योजना पर एक लाख करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोटी, बेटी और माटी की पुकार है. झारखंड में एनडीए की सरकार बनाएं. बीजेपी ने रांची में धरती आबा बिरसा मुंडा का संग्रहालय बनाया है. बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को बीजेपी ने ही जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है. इनकी 150 जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी.

झामुमो-कांंग्रेस के साथ सरकार बनाने पर पीएम को आपत्ति, पर पू्र्व में भाजपा भी झामुमो के साथ सरकार बना चुकी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी ने आदिवासियों का सम्मान किया है. लेकिन कांग्रेस ने कभी आदिवासियों को सम्मान नहीं दिया. फिर उन्होंने देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति देने की बात कही.

जब चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हुए तो, पीएम मोदी ने कहा कि हो भाषा को उचित सम्मान मिलेगा. लेकिन ये नहीं बताया कि हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा. पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि जो झारखंड के विरोधी थे, आज उनकी गोद में झामुमो बैठ चुका है. कांग्रेस आदिवासी विरोधी रही है, जबकि भाजपा स्वयं झामुमो से साथ मिलकर झारखंड में सरकार बनाने का काम किया है.

यानी सत्ता के लिए किसी को भी गले लगाने से भाजपा को परहेज नहीं है. लेकिन कोई अगर दूसरा लगाए तो भाजपा के पेट में मरोड़ उठ जाता है. मजेदार बात ये है कि झारखंड में चुनाव प्रचार में भाजपा की ओर से बार-बार वही सब बातें रिपीट होगी.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments