झारखंड में बेटी-रोटी-माटी और महिला सुरक्षा की बात करनेवाले अभी चुनाव प्रचार में मगन हैं, उधर, मणिपुर फिर सुलग उठा है पर, पीएम मणिपुर नहीं जाएंगे
गिरिडीह (कमलनयन) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और गिरिडीह विस के प्रत्याशी में विधायक सुदिव्य कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने विगत पांच वर्षो में उल्लेखनीय समावेशी विकास किया है।
आत्मविश्वास से लबरेज सीएम हेमंत ने अपने भाषण में भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड में बेटी-रोटी-माटी और महिला सुरक्षा की बात करनेवाले भाजपा के शीर्ष नेता मणिपुर फिर जल उठा है लेेेेकिन पीएम चुनाव प्रचार में मगन हैं. वहां आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर वे क्यों चुप क्यों है? क्यों नहीं मणिपुर जाते हैं।
‘हिन्दू-मुस्लिम कार्ड झारखंड में नहीं चलेगा’
उन्होंने कहा कि लगातार उनकी सरकार को गिराने की हरसंभव कोशिश की गई। जेल भेजा गया लेकिन झारखंड की जनता के नैतिक समर्थन से जेल से आने के बाद भी राज्य की जनता की सेवा में मजबूती से खड़े हैं। सीएम ने कहा कि भाजपा नेता सरकार बनने के बाद विस्थापितों की नौकरी की बात करते हैं, लेकिन ये लोग सत्ता में आनेवाले नहीं हैं। झारखंड की जनता ने पहले चरण के मतदान में संकेत दे दिये हैं।
सीएम ने कहा कि भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठियों के बहाने हिन्दू-मुस्लिम और जात-पात कर नफरत फैलाने का काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन और सुदिव्य कुमार के पक्ष में लोगों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि राज्य में भाईचारा बनाये रखने के लिए भाजपा को राज्य से खदेड़ने की जरूरत है।
गिरिडीह के बोड़ो मैदान में मंच से सीएम यह भी ऐलान किया कि इस बार अगर झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो, जितने लोगों पर बिजली के केस दर्ज हुए हैं सभी को खत्म करने का काम सरकार करेगी। और 24 घंटों बिजली मिलेगी और बिजली बिल कभी नहीं आयेगा।