19.1 C
Ranchi
Sunday, November 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह डीसी ने CAPF बलों के रहने व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध...

गिरिडीह डीसी ने CAPF बलों के रहने व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए 

गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव में ड्यूटी के लिए गिरिडीह आनेवाले CAPF बलों के रहने की उचित व्यवस्था को लेकर रविवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की.

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल के अलावा सभी सामान्य प्रेक्षक शामिल हुए. बैठक में CAPF बलों के आवासन व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

संबंधित अधिकारियों को उनके आवासन हेतु चयनित स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान उनके आवासन वाले स्थानों में स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, बिजली, मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था व अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

गिरि़डीह डीसी ने चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के निमित्त उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का आकलन और मूल्यांकन करते हुए पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

इसके अलावा उन्होंने पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करते हुए क्रियाशील बनाने एवं रनिंग वाटर की व्यवस्था एवं शौचालय जाने वाले रास्तों के लिए साइनेज लगाने संबंधी निर्देश दिया गया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments