33.1 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghविभावि 28वा युवा महोत्सव का आयोजन 18 से 20 दिसंबर को

विभावि 28वा युवा महोत्सव का आयोजन 18 से 20 दिसंबर को

चतरा महाविद्यालय को मिली मेजबानी

सभी इकाइयां अपने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करें: कुलपति

विनोबा भावे विश्वविद्यालय का 28वे अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव, झूमर का आयोजन चतरा महाविद्यालय, चतरा की मेजबानी में दिनांक 18 से 20 दिसंबर 2024 को होगा। स्वामी विवेकानंद सभागार के बैठक कक्ष में आयोजित विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कला एवं संस्कृति परिषद की वार्षिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) पवन कुमार पोद्दार ने की।
अपने संबोधन में उन्होंने सभी इकाइयों से आग्रह किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभागियों का चयन करके युवा महोत्सव में भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रायोजकों से सहयोग लेने पर भी विचार किया जाए। प्रत्येक प्रतिभागी से अंडरटेकिंग लेने के बाद ही उसे दल में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि हर हालत में निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए तथा एआईयू के निर्देशों का अनुपालन किया जाए।
बैठक में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायअध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) मिथिलेश कुमार सिंह ने पिछले एक वर्ष की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सदन ने इसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। इसके बाद 2024 में विभावि अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव के आयोजन, पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव तथा राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विनोबा भावे विश्वविद्यालय की प्रतिभागिता को स्वीकृति प्रदान की गई।
यह भी तय हुआ कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को युवा महोत्सव में सहभागिता का अवसर प्रदान करने के लिए 15 से 21 दिसंबर के परीक्षा कार्यक्रम में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। चतरा महाविद्यालय को निर्देश दिया गया कि शोभायात्रा के समय एक सुसज्जित घोष दल की भी व्यवस्था करेंगे।
युवा महोत्सव के लिए निर्णायक मंडल तथा चयनकर्ता मंडल को अंतिम रूप देने का दायित्व विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायअध्यक्ष के साथ-साथ मेजबान चतरा महाविद्यालय, चतरा के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा तथा स्नातकोत्तर कला एवं संस्कृति समिति की उपाध्यक्ष डॉ जॉनी रुफिना तिर्की को दिया गया।
चयनकर्ता मंडल के सदस्य पूरे तीन दिन तक युवा महोत्सव के दौरान उपस्थित रहकर अपने-अपने क्षेत्र की विधाओं के प्रतिभागियों की प्रतिभा का परीक्षण करेंगे। युवा महोत्सव एवं अन्य कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सफल संचालन के लिए खेल निदेशक के तर्ज पर डॉ जॉनी रुफिना तिर्की को कोऑर्डिनेटर, कला एवं संस्कृति के रूप में मनोनीत करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।
पिछले वर्ष के बजट में सात प्रतिशत की वृद्धि कर इस वर्ष के बजट को प्रस्तावित किया गया। सदन से प्राप्त सुझाव के आधार पर 36 लाख रुपए के प्रस्तावित बजट को अनुमोदित कर वित्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव लिया गया। तय हुआ कि निर्णायक मंडल तथा चयनकर्ता मंडल के सदस्यों के यात्रा भत्ता, ठहराव भत्ता के साथ-साथ उन्हें मानदेय भी दिया जाएगा।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चयनित विद्यार्थियों को ब्लेजर दिए जाने का प्रावधान बजट में सम्मिलित किया गया। साथ ही  राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देने के  प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया। राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाले दल के लिए एसी तृतीय श्रेणी मे यात्रा करने की सुविधा को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
डॉ जॉनी रूफीना तिर्की ने बैठक की  कार्यवाही का मदवार संचालन किया। बैठक में विश्वविद्यालय के वित्त सलाहकार , कुलसचिव, सीसीडीसी एवं अन्य पदाधिकारी, महाविद्यालय के प्राचार्यगण एवं सांस्कृतिक परिषद के आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया।
News – Vijay Chaudhary
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments