24.8 C
Ranchi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaगिरिडीह के धनवार और लातेहार में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिली:...

गिरिडीह के धनवार और लातेहार में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिली: अन्नपूर्णा देवी

गिरिडीह : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने झारखंड के लिए गिरिडीह-धनवार व लातेहार जिलों में दो नए केवी (केंद्रीय विद्यालयों) को मंजूरी दी है। केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देशभर में सिविल/रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत 85 नए केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खोलने तथा केवी शिवमोगा, जिला शिवमोगा, कर्नाटक के विस्तार को मंजूरी दी है। इनमें झारखंड के लिए 2 नये केन्द्रीय विद्यालयों को मंजूरी मिली है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में गिरिडीह जिला अंतर्गत धनवार प्रखंड में एक और लातेहार जिले के बरवाडीह में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिलते पर आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि धनवार में केन्द्रीय विद्यालय खोलने के लिए वे लगातार प्रयासरत थीं और केंद्रीय शिक्षा मंत्री से उन्होंने इस संबंध में कई बार आग्रह किया था। आज उन्हें काफी खुशी है कि प्रधानमंत्री और  शिक्षा मंत्री ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता की मांग को पूरा किया और नये केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण की मंजूरी प्रदान की है।

केन्दीय मंत्री ने बताया कि झारखंड में दो नये केन्द्रीय विद्यालयों की स्वीकृति से इन क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और उच्च स्तर की शिक्षा हासिल होगी और कई लोगों के लिए रोजगार के भी अवसर सृजित होंगे। धनवार की जनता ने मंत्री के प्रति आभार जताया है.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments