28.1 C
Ranchi
Friday, February 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह: बड़ी खबर: गोड्डा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन में घुसने को लेकर बवाल:  लोको...

गिरिडीह: बड़ी खबर: गोड्डा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन में घुसने को लेकर बवाल:  लोको पायलट को उतार कर खुद इंजन पर ही बैठ गए कई यात्री, पथराव,कई चोटिल 

गिरिडीह : महाकुंभ-प्रयागराज के लिए चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस में बुधवार शाम में पथराव की घटना हुई है। बताया गया कि मधुपुर से ट्रेन गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां पहले से प्रयागराज जानेवालों की काफ़ी भीड़ जमा थी। न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से ट्रेन जमुआ पहुंची तो वहां यात्रियों की और अधिक भीड़ मौजूद थी।

बताया गया कि हर कोई ट्रेन में किसी तरह चढ़ने को बेताब था। ट्रेन किसी तरह खुल गयी, लेकिन जैसे ही ट्रेन जमुआ स्टेशन पर पहुंची तो यहां पहले से मौजूद सैकड़ों की संख्या में यात्री फिर से जबरदस्ती अलग-अलग बोगियों में घुसने के प्रयास करने लगे। इस दौरान काफी देर तक स्टेशन के पास हंगामा हुआ। इसी बीच कई यात्री ट्रेन के इंजन में चढ़कर लोको पायलट को उतार कर खुद इंजन पर ही बैठ गए, जिससे  कई यात्रियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और यात्रियों ने ट्रेन पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और स्टेशन पर हंगामा होना शुरु हो गया। कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।

राजधनवार स्टेशन में फिर ट्रेन पर धावा, यात्रियों ने कई बोगियों के शीशे तोड़ डाले

पथराव की इस घटना में कई यात्रियों को चोट आई है, करीब 40 से 50 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर ख़ड़ी रही। पथराव में आक्रोशित लोगों ने एसी कोच का शीशा तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और भीड़ को शांत करवा कर ट्रेन को फिर से रवाना करवाया।

इधर जैसे ही ट्रेन राजधनवार स्टेशन पहुंची तो यहां लोगों ने एक बार फिर से ट्रेन पर धावा बोल दिया और ट्रेन की कई बोगियों के शीशे तोड़ डाले। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह से ट्रेन को रवाना कराया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments