25.1 C
Ranchi
Sunday, May 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaतकनीक से शिक्षित होती नई पीढ़ी: जिला विज्ञान केंद्र में छात्राओं ने...

तकनीक से शिक्षित होती नई पीढ़ी: जिला विज्ञान केंद्र में छात्राओं ने सीखी रोबोटिक्स से लेकर एआई तक की बारीकियां

गुमला, मई 2025 — जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट गर्ल्स विद्यालय (एस.एस. बालिका उच्च विद्यालय) की छात्राओं ने बुधवार को जिला विज्ञान केंद्र में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन तकनीकी नवाचारों की बारीक जानकारी हासिल की। यह कार्यशाला राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी, जिसमें “शिक्षा में नवाचार एवं तकनीक का उपयोग” विषय को केंद्र में रखा गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा विभाग और विज्ञान केंद्र के सहयोग से किया गया। कार्यशाला के दौरान सहायक नोडल पदाधिकारी (शिक्षा कर भेंट) सह बीपीओ दिलदार सिंह और जिला डीएमएफटी फेलो अविनाश गौरव ने छात्राओं को विज्ञान केंद्र का भ्रमण कराया और उन्हें ड्रोन तकनीक, रोबोटिक्स, वर्चुअल रियलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑडियो-वीडियो एनिमेशन जैसे आधुनिक तकनीकी पहलुओं से रूबरू कराया।

छात्राओं ने कार्यशाला को उपयोगी बताते हुए कहा कि उन्हें कई नई जानकारियाँ मिलीं, जिन्हें वे अपने जीवन में लागू करेंगी और अन्य सहपाठियों को भी तकनीकी ज्ञान के लिए प्रेरित करेंगी। जिला प्रशासन की इस पहल को छात्राओं ने सराहा और इसे करियर निर्माण की दिशा में एक उपयोगी कदम बताया।

कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में तकनीकी रुचि बढ़ाना, भविष्य के लिए उन्हें सशक्त बनाना और शिक्षा के साथ तकनीक का समन्वय स्थापित करना रहा। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि आज की छात्राएँ सिर्फ पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि तकनीकी दुनिया में भी सशक्त कदम रख रही हैं।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments