28.7 C
Ranchi
Sunday, May 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghयूसेट के 35 विद्यार्थियों का एम आर एफ टायर में हुआ कैंपस...

यूसेट के 35 विद्यार्थियों का एम आर एफ टायर में हुआ कैंपस सेलेक्शन

दिनांक 13 मई 2025 को आयोजित एम आर एफ टायर के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विभावि के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूसेट)के 35 छात्रों का चयन हुआ । एम आर एफ टायर के दहेज प्लांट के लिए इन विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में अंकित कुमार मिश्रा, अंकुर कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, दिग्विजय सिंह, राजकुमार शाह, शेखर कुमार, विशाल कुमार, अनुराग कुमार,आकाश मिश्रा, गणेश टुडू, सत्यजीत कुमार मंडल, अजय प्रसाद कुशवाहा, तन्मय कुमार, शुभम कुमार भारती, अभिषेक नायक, शिवराज कुमार, आलोक नाथ रंजन,पीयूष कुमार,रोहित कुमार राम,अंकित कुमार,रौनक कुमार गुप्ता, प्रिंस कुमार, उत्तम कुमार दास, कौशिक कुमार, रवि कुमार मांझी, दीपक कुमार सिंह,प्रदीप बोहरा, सूरज कुमार, नीरज कुमार सिंह, अनमोल प्रकाश, निर्विक भादुरी, शोएब अंसारी ,चंदन कुमार तथा विजेंद्र प्रताप सिंह का चयन हुआ है। यूसेट के निदेशक डॉ० आशीष कुमार साहा ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए यूसेट के लिए इसे गौरवपूर्ण क्षण बताया क्योंकि एक साथ 35 विद्यार्थियों ने चयन की प्रक्रिया में सफलता अर्जित की है। डॉ० चंद्र भूषण कुमार , मेकेनिकल इंजीनियरिंग के विभाग अध्यक्ष तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज अर्चना रीना धान की इस प्लेसमेंट ड्राइव में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।छात्रों को शुभकामना देते हुए कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभाग अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के विभाग अध्यक्ष अवधेश कुमार तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विभाग अध्यक्ष सुवीर कुमार ने अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेकर प्रयास करने का आह्वान किया। विद्यार्थियों की इस सफलता से पूरे यूसेट में खुशी का माहौल है। यूसेट के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।

न्यूज़ – विजय चौधरी 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments