गुमला :- गुमला जिला अंतर्गत स्थित चैनपुर अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्णिमा कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में चैनपुर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों एवं अंचलों से संबंधित विकासात्मक, प्रशासनिक एवं विधि-व्यवस्था से जुड़े विषयों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में अंचल अधिकारी, चैनपुर, डुमरी एवं परमवीर अल्बर्ट एक्का, जारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चैनपुर, डुमरी एवं परमवीर अल्बर्ट एक्का, जारी तथा थाना प्रभारी, चैनपुर, डुमरी, जारी एवं कुरुमगढ़ उपस्थित थे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। विकास योजनाओं की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लाभार्थियों तक सेवा की पहुंच सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
बैठक के दौरान राजस्व कार्यों, भूमि विवादों के निपटारे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जलापूर्ति, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया