गुमला, 23 मई | गुमला जिले के अल्बर्ट एक्का जारी प्रखंड अंतर्गत परसा गांव के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय रोहित रॉय की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक असंतुलित होकर पुल से नीचे गिरने के कारण यह हादसा हुआ।
पटना के बहादुरपुर थाना अंतर्गत कस्तूरबा कॉलोनी निवासी रोहित, वर्तमान में चैनपुर एमएलए रोड पर रहते थे और बुधवार को डुमरी प्रखंड के जरजट्टा गांव में चल रहे अपने कार्य की निगरानी के लिए निकले थे। रास्ते में परसा गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
नेटवर्क बाधा बनी दुखद देरी का कारण
रोहित के बड़े भाई ने बताया कि दुर्घटना के समय वह अपने भाई से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण बातचीत नहीं हो सकी। उन्होंने अफसोस जताया कि यदि हादसे की सूचना रात में ही मिल जाती, तो शायद समय पर मदद पहुंचाई जा सकती थी।
गांववालों ने दी पुलिस को सूचना, फिर मचा कोहराम
अगली सुबह पुल के नीचे शव देखे जाने पर आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत अल्बर्ट एक्का जारी थाना को सूचना दी। थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक की पहचान की और परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही रोहित के घर में मातम छा गया और परिजन बिलख पड़े।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दुर्घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जा रही है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया