गुमला, 23 मई | झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात दो अलग-अलग स्थानों पर एक ट्रैक्टर और एक्सयूवी कार को अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 1 बजे पहली वारदात बिशुनपुर के बनारी गांव में हुई, जहां एक ट्रैक्टर को निशाना बनाया गया। इसके कुछ ही समय बाद, लापु गांव में लक्ष्मीनारायण साहू के घर के बाहर खड़ी एक्सयूवी कार में आग लगा दी गई। दोनों मामलों में अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है, और गांवों में लोग खौफ के चलते खुलकर कुछ कहने से बच रहे हैं।
माओवाद प्रभावित क्षेत्र में फिर उभरा डर का साया
उल्लेखनीय है कि बिशुनपुर क्षेत्र कभी भाकपा माओवादी गतिविधियों का गढ़ माना जाता था। इस तरह की घटनाएं फिर से क्षेत्र में असुरक्षा की भावना को जन्म दे रही हैं।
पुलिस कप्तान ने दिए सख्त निर्देश, एसटीएफ टीम गठित
घटना की सूचना मिलते ही गुमला के पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव और बिशुनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर, घटनास्थलों का निरीक्षण करने और जांच तेज करने के आदेश दिए।
एसपी सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ़्तार किया जाए और कानून के हवाले किया जाए। मामले की जांच में तकनीकी साक्ष्य जुटाने के साथ स्थानीय स्तर पर गहन पूछताछ भी की जा रही है।
स्थानीय लोग खौफज़दा, पुलिस की चुनौती बढ़ी
स्थानीय नागरिकों में भय व्याप्त है और वे खुलकर बोलने से बच रहे हैं, जिससे पुलिस के लिए सुराग जुटाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। फिलहाल पुलिस हर संभव दिशा में जांच कर रही है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया