गिरिडीह: जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा ने पत्रकारों के साथ सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में सेमिनार आयोजित कर गिरिडीह जिले में अपनी सेवा देनेवाले मीडिया प्रतिनिधियों/पत्रकारों को ग्रुप चिकित्सीय एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना से जुड़ने की विस्तृत चर्चा करते हुए बीमा से जुड़ी अहम जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ प्रेस/मीडिया को सुदृढ़ बनाने हेतु राज्य सरकार कृतसंकल्पित है. इस प्रतिबद्धता के तहत गिरिडीह जिले में अपनी सेवा देनेवाले मीडिया प्रतिनिधियों/पत्रकारों को ग्रुप चिकित्सीय एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा हैl
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक पत्रकार विभागीय वेबसाइट www.prdjharkhand.in में दिए गए लिंक jharkhand state journalist Health insurance sheme पर क्लिक कर सकते हैंl आवेदन के साथ विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध QR Code के माध्यम से वार्षिक प्रीमियम के माध्यम से राशि का 20 प्रतिशत 3049 रुपए पत्रकार/मीडियाकर्मी को स्वयं जमा करना होगाl शेष वार्षिक प्रीमियम की राशि का 80 प्रतिशत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा भुगतान किया जाएगाl पात्रता के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए. इस योजना के लिए आवेदन 5 फरवरी तक जमा करना अनिवार्य है. बीमा योजना संबन्धी शर्तों एवं प्रावधानों की जानकारी विभागीय वेबसाइट www.prdjharkhand.in से प्राप्त की जा सकती हैl
ये लोग थे शामिल
सेमिनार में मुख्य रूप से लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल, राकेश सिन्हा, अरविंद कुमार, विजय कुमार चौरसिया, राजेश कुमार, संजीव घोष, अख्तर इमाम, मोहम्मद चांद, नफीस अजहर, निशांत गुप्ता, बजरंगी महतो, सुजीत कुमार शिवकुमार , कानन कुमार किस्कू, अभय सिन्हा, दीपक कुमार वर्मा, बजरंगी कुमार यादव सहित अन्य प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थेl