15.1 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihतिसरी के ग्रामीण इलाके में मधुमक्खियों के हमले से शिक्षिका समेत पांच...

तिसरी के ग्रामीण इलाके में मधुमक्खियों के हमले से शिक्षिका समेत पांच जख्मी, दो की हालत गंभीर

गिरिङीह: (कमलनयन) तिसरी प्रखंड के इलाके में ग्रामीण मधुमक्खियों के हमलों से परेशान हैं. लगातार ग्रामीणों पर मधुमक्खियां हमला कर अचेत कर रही है. ताजा मामला तिसरी मिशन स्कूल का है, जहां सोमवार को छुट्टी के समय मधुमक्खियों ने शिक्षक और बच्चों पर हमला कर दिया। मधुमक्ख्यिों के हमले में तीन छात्र व एक शिक्षिका और उसके पति जख्मी हो गए। मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने सभी घायलों को पुलिस वाहन से तिसरी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। बताया गया कि मंगलवार को डाक्टरों ने बताया कि इलाजरत शिक्षिका मोनिका हेम्ब्रोम व उनके पति फ्रेंक्लिन हेम्ब्रोम की हालत गंभीर बनी हुईं है।

मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीण दहशत में

घटना के बारे  में बताया गया कि स्कूल पहुंचे क्लास 6 के अमन कुमार व सचिन कुमार तथा क्लास 8 के आयुष कुमार के साथ-साथ शिक्षिका मोनिका हेम्ब्रोम पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। तीनों स्कूल के क्लास से बाहर निकले थे और शिक्षिका मोनिका हेमब्रोम बाथरूम से लौट रही थी। उसी समय मधुमक्खियों ने हमला किया। मधुमक्खियों के हमले से जोर-जोर से बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर स्कूल के शिक्षक सुशांत दादेल, शिक्षिका अनिशा हांसदा, ब्यूटी कुमारी बाहर का नजारा देख पहले स्कूल में पढ़ रहे सभी बच्चों के खिड़की-दरवाजा बंद कर दिया। शिक्षिका मोनिका को बचाने गए पति फ्रेंकलिन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास रहनेवाले पप्पू प्रजापति अजय प्रजापति, राजकुमार शर्मा, बिक्की शर्मा सहित दर्जनों लोग हेलमेट पहनकर कम्बल लेकर दौड़े ओर मधुमक्खी काट रहे बच्चे व शिक्षिका मोनिका व उनके पति को ढंक दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जब लूक जलाकर मधुमक्खियों को भगाया। लेकिन आसपास के क्षेत्रों लगातार कही से मधुमक्खियां ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर रही है. लोगों में दहशत व्याप्त है.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments