(पिछले साल की गुरुजी की फाइल तस्वीर)
गिरिडीह: जिला झामुमो का 50वां स्थापना दिवस 4 मार्च को झंडा मैदान में मनाया जाएगा. इसकी सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तोरणद्वार बनाए गये हैं. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शाम 5 बजे बोड़ो हवाई अड्डा पहुंचेंगे और शाम 6 बजे प्रोग्राम में झंडा मैदान पहुंचेंगे. शहर को पार्टी के झंडे-बैनर से पाट दिया गया है। स्थानीय झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जिलाध्यक्ष संजय सिंह स्थापना दिवस को लेकर काफी सक्रिय हैं। उन्होंने गिरिडीह और पीरटांड़, गाण्डेय और डुमरी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिम्मेवारी तय की है।
झंडा मैदान को पार्टी के झंडे से पाट दिया गया
मौका स्वर्ण जयंती का है, तो उम्मीद यह भी है कि इस जयंती समारोह में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक जुटेंगे। ऐसे में झंडा मैदान को पार्टी के झंडे से पाट दिया गया है. सीएम से लेकर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन समेत कई बड़े नेताओं के होर्डिंग्स झंडा मैदान से लेकर पूरे शहर भर में लगाये गये हैं। गिरिडीह-रांची रोड के डुमरी मोड के मोहलीचुवा, धनबाद रोड और देवघर रोड में पार्टी के कई नेताओं के नाम पर तोरण द्वार बनाए गए है। जो अलग झारखंड और कई मुद्दों पर आंदोलन के रास्ते पार्टी के लिए जान गवां दिए।
body { text-align: center; } h1 { color: green; }