रांची : ईडी के सामने निलंबित आईएएस छविरंजन का दामन दागदार नजर आया. अब तक की गई पूछताछ में ईडी को जो जानकारियां मिली है, वह आइएएस छवि रंजन के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठे हो गए हैं. अब तक छवि रंजन से हुई पूछताछ में उन्होंने कारोबारी विष्णु अग्रवाल के पैसे से गोवा घूमने जाने की बात स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने ईडी को बताया है कि सेना की कब्जे वाली जमीन और हेहल के बजरा मौजा की जमीन मामले में फर्जी मालिकों के पक्ष में उन्होंने फैसला दिया था।
सेना की जमीन का असली मालिक कौन?, अब पूछताछ व जांच के बाद तय होगा
वहीं दूसरी ओर आर्मी जमीन घोटाला मामले में अब नया मोड़ आ गया है। ईडी अब उन सभी लोगों को नोटिस भेज कर पूछताछ करेगी, जो जमीन का मालिक होने का दावा कर रहे हैं। इस पूछताछ और जांच के बाद यह तय किया जाएगा कि जमीन का असली मालिक कौन है। वहीं ईडी सूत्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन को जब्त करेगी। वहीं सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड में स्थित एक एकड़ की विवादित जमीन को भी ईडी जब्त करेगी। ईडी इसकी तैयारी कर रही है।