22.1 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihडीसी ने गिरिडीह जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान को जल्द शत-प्रतिशत...

डीसी ने गिरिडीह जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान को जल्द शत-प्रतिशत पूरा करने का दिया निर्देश

गिरिडीह : खसरा एवं रूबेला संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर एमआर अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर टीकाकरण अभियान जारी है। इसी के निमित्त गुरुवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीसी ने प्रखंडवार एमआर वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि गिरिडीह जिला एमआर वैक्सीनेशन अभियान में अब तक 92 प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित कर चुका है। इस संबंध में डीसी ने जल्द शत-प्रतिशत एमआर वैक्सीनेशन अभियान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

DC ने CS और सभी SDO को वैक्सीनेशन का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया

डीसी ने सभी अधिकारियों व कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि एक राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत खसरा तथा रूबैला के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए खसरा-रुबैला (एम.आर.) का एक टीका स्कूलों तथा आउटरीच सत्रों में आरम्भ किया गया है। इस एम.आर. टीके को बाद में नियमित टीकाकरण में शामिल कर लिया जाएगा। डीसी ने सिविल सर्जन एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी को एमआर वैक्सीनेशन का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments