गिरिडीह: जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र में शनिवार को धोड़थमबा में अवैध आरा मिलों के खिलाफ गिरिडीह वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरा मिलों को ध्वस्त कर लगभग 50-52 लाख से ऊपर की अवैध लकड़ी जब्त की है. यह कार्रवाई सुरक्षाकर्मियों के नेतृत्व में डीएफओ प्रवेश अग्रवाल व अंकित सिंह स्वयं कर रहे थे। बताया गया कि छापेमारी के दौरान दोनों डिवीजनों के डीएफओ ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते रहे। छापेमारी की शुरुआत गुड्डू मियां के आरा मिल से हुई. वहां शीशम, गम्हार, लिप्टस और कटहल के पेड़ों की कीमती लकड़ियों का बड़ा भंडार मिला। जब्त गोदामों में लकड़ियों में नया स्टॉक रखा हुआ था। छापेमारी के क्रम में भी लकड़ियों को काट-छांटकर इधर-उधर करने की तैयारी चल रही थी।
सभी अवैध आरा मिलों को जेसीबी से तोड़ा गया
मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान पहले आरा मिल को जेसीबी से तोड़ा गया और स्टॉक में रखी लकड़ियों के भंडार को जब्त कर वन विभाग कार्यालय भेज दिया गया। दूसरी कार्रवाई उमा पांडे की अवैध आरा मिल में हुई. यहां पर भी गंम्हार, शीशम आदि महंगी लकड़ियों का बड़ा स्टॉक पड़ा हुआ था। यहां भी आरा मिल को तोड़ते हुए मौजूद सारा स्टॉक जब्त कर लिया गया। इसके बाद गुड़खंभा के दो अन्य आरा मिलों में विभाग की कार्रवाई जारी रही। सभी आरा मिलों में लकड़ी का भंडारण किया जाता था, जिसे जब्त कर लिया गया। अवैध रूप से चल रही आरा मिलों को जेसीबी से तोड़ दिया गया।डीएफओ के मुताबिक इन दोनों आरा मिलों के संचालकों के नाम स्पष्ट नहीं है, पर जानकारी जुटाई जा रही है. इसके बाद चारों आरा मिलों के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। बताया गया कि चारों आरा मिलों से जब्त लकड़ियां 15 हाईवा में लादकर धनवार रेंजर कार्यालय ले जाया गया। जिसकी अनुमानित मूल्य ₹50 लाख रुपए से अधिक है।