24.5 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह: टीएमटी रिसकॉन स्टील के मालिक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, डेड़...

गिरिडीह: टीएमटी रिसकॉन स्टील के मालिक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, डेड़ करोड़ की अन्य कंपनी के टैग लगे छ्ड़ बरामद

गिरिडीह: शैलपुत्री स्टील कंपनी का ट्रेडर्माक इस्तेमाल कर लगभग डेड़ करोड़ के  डुप्लीकेट टीएमटी सरिया बरामदगी के बाद नेक्स्ट टीएमटी बनाने वाली रिसकान स्टील के प्रबंधन इरशाद अहमद खान के खिलाफ गिरिडीह मुफस्सिल थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. इससे पहले शुक्रवार को रिसकान फैक्टरी में छापेमारी कर करोड़ों के अन्य कंपनी के मार्का लगे  टीएमटी छ्ड़ बरामद किया था। बताया गया कि केस के अनुसंधानकर्ता प्रमोद कुमार ने नेतृत्व में पुलिस जवानों ने रिसकान स्टील में दूसरी बार छापेमारी कर करीब डेढ़ करोड़ का सुपर नेक्स्ट का ट्रेडमार्क इस्तेमाल कर बनाए हुए डुप्लीकेट टीएमटी को जब्त किया। हालांकि बाद में स्टॉक से कहीं और अधिक होने की बात भी सामने आई, जिसका खुलासा भौतिक सत्यापन के बाद होने की बात कही गई।

ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने के आरोप में धोखाधड़ी का केस दर्ज

फिलहाल पुलिस जवानों की मौजूदगी में दो दर्जन से अधिक मजदूरों को लगाकर रिसकान स्टील में रखे डुप्लिकेट टीएमटी को जब्त कर सील करने की प्रक्रिया जारी थी। बताया गया कि कोलकाता के प्राइवेट जासूस एजेंसी आईपी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी टोप्पो के आवदेन पर रिसकान स्टील कंपनी के मालिक इरशाद अहमद खान के खिलाफ ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने के आरोप में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फैक्ट्री मालिक इरशाद अहमद खान फरार बताए जा रहे हैं। हालांकि आरोपी फैक्ट्री के सूत्रों ने लगे आरोपों को गलत बताया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments