31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihबाबूलाल मंराडी की संकल्प यात्रा 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक, सभी...

बाबूलाल मंराडी की संकल्प यात्रा 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक, सभी 81 विधानसमा सीटों का दौरा होगा

गिरिडीह : जैनियों के तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर मधुबन में शनिवार को भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन दूसरे सत्र के दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि तीन साल बीतने को ह और राज्य की जनता हेमंत सरकार से तंग-तबाह हो चुकी है। अपराधी खुलेआम गोली चला रहे हैं. भाजपा नेताओ ने कहा कि इससे पहले कभी भी राज्य की हालत इतनी खराब नहीं थी। नेताद्वय ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने निर्णय लिया है 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक राज्य की 81 विधानसभा सीटो में संकल्प यात्रा निकाल कर हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति पर काम करेंगे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि आनेवाले चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा राज्य की हालत को बेहतर करने मे मील का पत्थर साबित होगी। कहा कि हेमंत सरकार का ध्यान सिर्फ जमीन लुटेरों और बालू, कोयला माफिया को पनाह देना भर रह गया है.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments