22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDumriचुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम ने किया रोड शो, कहा- 5वीं...

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम ने किया रोड शो, कहा- 5वीं बार भारी मतों से जीतेंगे, 12 किमी रोड शो में सत्तापक्ष के लोग शामिल हुए

डुमरी (गिरिडीह) (कमलनयन) : 5 सितम्बर को होनेवाले डुमरी उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को इंडिया महागठबंधन समर्थित झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी के समर्थन में रोड शो कार्यक्रम किया गया। डुमरी की सीमा कुलगो से शुरू हुए रोड शो डुमरी चौक, बेरमो मोड़, बस स्टैण्ड, इसरीबाजार से होते हुए निमियाघाट तक गया। रोड शो में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक डा. सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,  विधायक जयमंगल सिंह, मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो राजू आदि सहित हजारों की संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता और समर्थक बाइक जुलूस के रूप में शामिल हुए।

रोड शो में जगरनाथ महतो अमर रहे, बेबी देवी जिंदाबाद के नारे लगे

रोड शो में प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी हाथ जोड़ मतदाताओं का अभिवादन करते हुए 5 सितंबर को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही थी। रोड शो में शामिल सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपने हाथों एवं बाइकों में झामुमो का झण्डा थामे व लगाये हुए थे। झमाझम बारिश के बीच भी रोड शो में शामिल लोगों का उत्साह देखने लायक था. इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा झामुमो जिंदाबाद, जगरनाथ महतो अमर रहे, बेबी देवी जिंदाबाद आदि सरीखे नारे लगा रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने 5वीं बार यह सीट झामुमो की झोली में डालने का मन बना लिया है, क्योंकि जिस तरह पूरे विधानसभा में इंडिया गठबंधन को समर्थन मिल रहा है उससे प्रतीत होता है कि इस बार भी मतदाताओं ने झामुमो को भारी मतों से जिताने का मन बना लिया है। रोड शो कार्यक्रम में उम्मीदवार बेबी देवी झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, डुमरी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजकुमार महतो, कांग्रेस के  कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, झामुमो के राजकुमार मेहता, सोनू सोहेल युवा कांग्रेस के डुमरी विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो आदि सहित हजारों कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे। रांची से सीएम हेलिकॉप्टर से झारखंड इंटर कॉलेज मैदान पहुंचे, जहां से पूरे काफिले के साथ लगभग 12 किमी रोड शो किया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments