गिरिडीह : जन वितरण प्रणाली की दुकानों में स्केल इलेक्ट्रॉनिक मशीन की खराबी के कारण जिले में आए दिन राशन वितरण प्रभावित हो रहा है। आलम यह है कि सुचारू रूप से मशीनों के सर्विस के अभाव में कई-कई दिनों तक मशीनें दुरुस्त नहीं की जाती है, जिसके कारण गरीबों को समय पर अनाज नहीं मिलता है। शहरी क्षेत्र के कई पीडीएस संचालकों ने कहा कि स्केल मशीन अक्सर खराब हो जाती है। लाभुकों के बीच वे चाहकर भी अनाज का वितरण नहीं कर पाते हैं। डीलरों का कहना है कि वेट मशीन आपूर्ति करनेवाली कंपनी के मोबाइल नंबर पर फोन लगता नहीं और लगने के बाद भी कंपनी का मैकेनिक कई दिन बाद आता है, तब जाकर मशीन बनती है, तब वे राशन वितरण कर पाते हैं। इस प्रक्रिया में कई-कई दिन लग जाते हैं।
मशीनों में तकनीकी खराबी से अनाज वितरण होता है प्रभावित
ज्ञातव्य है कि झारखंड सरकार ने अनाज की कटौती को रोकने के मकसद से पिछले साल राज्य भर की राशन दुकानों में आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और ई.पॉश मशीन के जरिये अनाज वितरण की व्यवस्था की है, जिससे अनाज की कटौती पर अंकुश लगा है लेकिन आए दिन मशीनों में तकनिकी खराबी के कारण अनाज वितरण प्रभावित हो रहा है। डीलरों का कहना है कि कंपनी की ओर से मोबाइल पर शिकायत करने पर 24 घंटे के भीतर मशीन दुरूस्त करने का स्लोगन देती है लेकिन व्यावहारिक तौर पर ऐसा नहीं होता है। रांची से मेकेनिक आते हैं तब जाकर उनकी मशीनें बनती है। उल्लेखनीय है कि पिछले माह अनाज की कटौती के कारण राशन वितरण प्रभावित रहा. अब डीलरों को अनाज की आपूर्ति हुई है. सामने तीज और करमा पर्व है। ऐसे में समय पर राशन डीलरों के समक्ष ससमय अनाज वितरण की चुनौती है।
इ-स्केल मशीन में खराबी रहने से पीडीएस दुकानदार परेशान : राजेश बंसल
इस बीच पीडीएस संघ के प्रदेश सचिव राजेश बंसल ने कहा कि ई-पॉश मशीन में इन्टरनेट नहीं रहने और इ-स्केल मशीन में आए दिन हो रही खराबी के कारण राज्य भर के पीडीएस डीलर दुःखी हैं। डीलरों के समय पर राशन वितरण की चुनौती रहती है। इसमें विभागीय स्तर पर सुधार को लेकर संजीदा प्रयास की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इ-स्केल मशीन की मरम्मत के लिए जिला स्तर पर एक्सर्ट की जरूरत है, तभी जाकर मशीनों को तत्काल दुरुस्त किया जा सकता है। संघ के नगर अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मशीन की खराबी को लेकर उन्हें सूचना मिलते ही वे कंपनी के लोगों को सूचित कर देते हैं। पिछले कई दिनों से शहरी क्षेत्र में कई डीलरों की मशीनें खराब होने की शिकायत मिली है।