21.5 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihमौली बांधने या तिलक लगाने पर कोई पाबंदी नहीं...ये महज अफवाह :...

मौली बांधने या तिलक लगाने पर कोई पाबंदी नहीं…ये महज अफवाह : कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल

गिरिडीह : इलाके का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष स्पष्ट किया कि स्कूल प्रावधान के तहत पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को माथे पर तिलक लगाने और मौली कलावा बांधने को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है। प्राचार्या ने स्पष्ट  कहा कि किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कभी कोई निर्देश नहीं जारी किये जाते हैं. इस प्रकार की सूचनाए कोरी अफवाह है। बताया गया कि मंगलवार को  विहिप-बजरंग दल का एक शिष्टमंडल ने लखारी स्थित कार्मेल स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन के नाम सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि स्कूल की ओर से लगातार सनातन धर्म की भावनाओं को आहत करनेवाली सूचना की सत्यता की निष्पक्ष जांच की जाए। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि सनातन धर्म पर आधारित गतिविधियों की सूचना संगठन को मिली है। हिंदू धर्म के शिक्षार्थियों के तिलक एवं मौली को हटाने की जानकारी प्राप्त हुई थी।

प्रिंसिपल ने कहा-किसी के पास कोई साक्ष्य है, तो पेश करे

प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय परिवार से मांग करते हुए कहा कि विद्या के मंदिर रूपी पवित्र स्थान में सभी विद्यार्थियों के लिए समान रूप से शिक्षा दी जाती है. इस पर प्रिंसिपल सिस्टर थेरेसिल्डा ने प्रतिनिधिमंडल सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि तिलक और मौली हटाए जानेवाली बात बिल्कुल गलत है. अगर किसी के पास कोई  साक्ष्य है, तो उसे प्रस्तुत किया जाए, निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। कहा कि स्कूल में परम्परा से सभी स्टूडेंट्स को एक नजर से बिना भेदभाव के शिक्षा दी जाती है। प्रतिनिधिमंडल में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष रवि शंकर पांडे, जिला अध्यक्ष रीतेश पांडे, जिला मंत्री सीताराम, हिंदू मंत्री कुंदन केसरी, मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता, मुन्ना सिंह, विक्रम शर्मा आदि लोग शामिल थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments