गिरिडीह : मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गिरिडीह पुलिस सक्रिय है। एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद निगरानी कर रहे हैं। शनिवार को हजारीबाग डीआईजी सुनील भास्कर गिरिडीह पहुंचे। एसपी कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में एएसपी गुलशन तिर्की, एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान और बेंगाबाद सर्किल इंस्पेक्टर ममता कुमारी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान डीआईजी सुनील भास्कर ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। अगले तीन दिनों तक अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का सुझाव दिया।
डीआईजी ने कहा-हर संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है
डीआईजी सुनील भास्कर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गिरिडीह पुलिस अलर्ट पर है। हर संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है। इलाके में गश्ती जारी है। डीआईजी ने कहा कि अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति जिले में कर दी गई है। रैप की एक कंपनी पहले से जिले में है। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। इस बीच एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में न्यू पुलिस लाइन में हर हालात से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पुलिस जवानों को आर्म्स के साथ दंगाइयों से निपटने का टिप्स दिया। एक-एक जवानों को एसपी ने बताया कि हालात खराब होने पर वो दंगाइयों से कैसे निपटे और खुद का बचाव भी करे। क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गिरिडीह में होनेवाले हर धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम किये जा रहे हैं। एसपी ने मौके पर पुलिस लाइन के ग्राउंड में पुलिस अधिकारियों और जवानों को समझाया की किसी में दंगाइयों से किसी तरह का खौफ मन में नहीं रखना है। जरूरत पड़ने पर वो लाठी चार्ज तक कर सकते हैं। इधर पचम्बा थाना पुलिस ने डीएसपी श्याम महतो और थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के साथ पूरे पचम्बा में मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल के क्रम ड्रोन कैमरे से पचम्बा के घर-घर की तलाशी ली गयी। कुछ घरों की छतों पर पत्थर के ढेर भी पड़े मिले, तो डीएसपी और थाना प्रभारी ने वैसे घरों के मालिकों को सख्त निर्देश दिया और वक्त रहते हुए पत्थरों के ढेर हटाने का कार्य करें.