गुमला – गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना स्थित नवागढ़ डुमरटोली ग्राम से चोरी कर भाग रहे, दो खस्सी चोर को ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। और न्यायालय में प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया हैं।
उक्त गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के खेत में चर रहे एक खस्सी को, दो बाइक सवार उठाकर गुमला की तरफ भागने लगे।
तब चरवाहे द्वारा जोर जोर से हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए और अपने-अपने बाइक से खस्सी चोरों का पिछा करने लगें। रास्ते में पड़ने वाले, रायडीह पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें, भाग रहे चोरों का पिछा करने लगी। सीलम गायना टोली पास अपने पीछे पुलिस को आते देख चोर अपने रास्ते बदलकर भागने लगें। दोरिबाईर ग्राम के पास खदेड़कर दोनों खस्सी चोरों को दबोच लिया गया।
पकड़े जाने पर उपस्थित ग्रामीणों ने उनकी जमकर कुटाई की। बाद में रायडीह पुलिस द्वारा नाम पता आदि पूछें जाने पर दोनों अभियुक्त खस्सी चोरों ने अपना नाम, पता बताया। अमुज सिंह ( पिता – भूपेंद्र सिंह, वर्ष – 26) तथा दुसरा 26 वर्षीय साजिद खान ( पिता – मुबारक खान ) हैं।
दोनों गुमला जिला अंतर्गत कोटामाटी ग्राम के रहने वाले हैं। बाद में पुलिस से पूछताछ के दौरान उनके पास से एक खास्सी उद्धार किया गया। उनके निशानदेही पर, उनके घरों से पूर्व में चोरी किये गये चार खास्सी और चोरी में प्रयुक्त कियें गयें एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर रायडीह थाना लाया गया। थाने में पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपने-अपने अपराध को स्वीकार किया। साथ ही उन्होंने स्वीकारा कि पैसे के लालच में आकर इस चोरी को अंजाम दिया गया था।
News – Ganpatlal Chaurasiya.