गुमला – आगमी चुनाव की तैयारियों के निमित्त आज सोमवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में अवैध शराब / हथियार / गोली / विस्फोटक एवं कैश इत्यादि की छुट-पुट चोरी (PILFERAGE) की रोकथाम करने तथा उक्त सामग्री की जब्ती के संबंध में विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने सभी अंतरर्राजीय सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाते हुए उक्त संबंधित जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह चेकिंग निस्पक्ष रूप से की जानी चाहिए यदि इस दौरान किसी भी पुलिस अथवा अधिकारियों के द्वारा आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से तंग किया जाएगा तो उक्त कर्मी/ पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने 1 मार्च से इससे संबंधित रिपोर्ट की मांग की।
इसके अलावा उपायुक्त ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को पुनः एक बार जिले के संबंधित एसएसटी/एफएसटी अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए C.Vigil एप से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया। ताकि छुटे हुए लोगों को इससे संबंधित संक्षिप्त जानकारी भी मिल सके। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से अपर समाहर्ता – सह वरीय पदाधिकारी अचार संहिता कोषांग, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, गुमला / बसिया एवं चैनपुर जिला परिवहन पदाधिकारी, कमांडेंट सी आर पीएफ, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (मुख्यालय),अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी , जिला वाणिज्य कर पदाधिकारी,उत्पाद अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी सह – SST नोडल पदाधिकरी, एल० डी० एम, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।
News – गनपत लाल चौरसिया