22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह के डीसी ने PC & PNDT ACT से संबंधित बैठक में...

गिरिडीह के डीसी ने PC & PNDT ACT से संबंधित बैठक में बगैर लाइसेंसी क्लिनिकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए

गिरिडीह  : जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को PC & PNDT ACT)  से संबंधित एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह जिले में अल्ट्रासाउंड क्लिनिक/सेंटर, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड क्लिनिक, पिछले बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन, नए अल्ट्रासाउंड केंद्र के लिए प्राप्त आवेदन एवं रिन्यूअल को लेकर कमिटी द्वारा विचार-विमर्श किया गया। साथ ही उपायुक्त ने गिरिडीह जिला में अनधिकृत रूप से बिना लाइसेंस के संचालित क्लिनिक के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर छापेमारी दल का गठन करते हुए गहन छापामारी अभियान चलाने एवं आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया, जिससे अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को बंद कराया जा सके। बैठक में उपायुक्त आईईसी के तहत लगाए जा रहे बैनर, होर्डिंग्स की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्लान पर चर्चा कर प्रखंड एवं जिला स्तर पर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने नए अल्ट्रासाउंड केंद्र को लेकर प्राप्त आवेदन की उचित समीक्षा उपरांत प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बैठक में ये लोग थे शामिल

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम” के तहत गिरिडीह जिले में लिंग अनुपात में सुधार के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 (PC &PNDT ACT) का मुख्य उद्देश्य गर्भ धारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व लिंग चयन का निषेध करना तथा लिंग आधारित आधारित गर्भपात पर प्रतिबंध लगाकर गिरते लिंगानुपात को सुधारना है। लिंग चयन या लिंग निर्धारण के विभिन्न चिकित्सीय तकनीकों के दुरुपयोग पर रोक लगाने एवं पीसीपीएनडीटी अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत समुचित प्राधिकारी के रूप में नामित किया गया है। बैठक में सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डा. एपीएन देव, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, अध्यक्ष, आईएमए शाखा, गिरिडीह, डा सोहेल अख्तर, नामित नोडल पदाधिकारी, श्रीमती मेघा शर्मा, महिला चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल,  विनय कुमार सिंह, सेवानिवृत इंजीनियर सह समाजसेवी,  रामानंद सिंह, सेवानिवृत आई.ए.एस सह समाजसेवी, अजय कुमार सिंह अधिवक्ता, सिविल कोर्ट गिरिडीह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments