गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर गठित सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव के तहत सभा चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने की बात कही। उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों का पुनः विश्लेषण करने का निर्देश दिया। बूथों का भ्रमण करते हुए डिस्पैच सेंटर से लेकर बूथ तक रूट मैप तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
डीसी ने स्वीप संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी ली
डीसी ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा हो, वैसे स्थानों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम संबंधी जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई। उन्होंने स्वीप संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए मतदान करने हेतु मतदात को यूनिक, इनोवेटिव कार्ययोजना बनाकर प्रेरित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिले के मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, विधि व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग, ट्रांसपोर्टेशन एवं मूवमेंट प्लान, प्रशिक्षण एवं जागरूकता संबंधी कार्य समेत कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।