जिनमें एनएच-2 बेलकपी से जमुआ मधुवन, चौबे से बेडमक्की, कोषमा से पचफेड़ी भाया सलैया, जतघघरा से बराकर नदी भाया छुतहरी कटिया, गयपहाड़ी से कल्हाबाद तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य और सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि वर्षो से ग्रामीणों की मांग थी, जो आज पूरा हुआ है यह सड़क पीडब्ल्यूडी कोड से मरम्मती किया जायेगा। वही बड़ासिंगा मोड़ से जमुआ तक जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण का शिलान्यास के दौरान ग्रामीण काफी खुश व उत्साहित नजर आ रहे थे। विधायक ने बताया कि दो साल तक कोरनाकाल जूझने के बाद कम समय में भी क्षेत्र का काफी विकास कार्य को धरातल पर उतारा गया। कोई गांव पक्की सड़क से अछूता नहीं रहेगा। अच्छी सड़क, अच्छा स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करना हमारी प्राथमिकता में है।
इस मौके पर जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया, मुखिया ललिता देवी, पंस सदस्य विनीता कुमारी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, समाजसेवी धीरेंद्र पांडेय, गौतम नारायण सिंह, टुकलाल नायक, भोला प्रसाद, रीतलाल प्रसाद, रीतलाल चौधरी, सुनील चौधरी, संजय साव, सुरेंद्र साव, अमित पांडेय, विजय नायक, श्याम पांडेय, राजकुमार यादव, महेन्द्र मोदी, शंकर साव, सुरेंद्र साव, किशोर साव, राजकुमार यादव समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
News – Vijay Chaudhary.